टीकमगढ़: Tikamgarh News: टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल परिसर का भ्रमण करने के दौरान पोस्टमार्टम कक्ष के पास लगे कचरे के ढेर को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
Tikamgarh News: कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने कचरे के साथ सेल्फी ली और नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को फोटो भेज कर तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि अस्पताल से निकलने वाले कचरे को एक जगह डंप कर दिया जाता है। इसे उठाकर ले जाने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी कचरा उठाने में लेट लतीफी करते हैं। जिससे कई दिनों तक कचरा पड़ा रहता है।
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Tikamgarh News: कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि अस्पताल का कचरा उठाने में बिल्कुल भी देरी न की जाए। इसके बाद कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में बनी 100 बेड वाली नई ओपीडी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। चाइल्ड केयर यूनिट का जायजा लिया और बच्चों के परिजनों से व्यवस्था को लेकर चर्चा की।