सतना: Satna News: सतना शहर के हाईप्रोफाइल और पॉश इलाके चाणक्यपुरी में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पांच नकाबपोश बदमाश एक व्यापारी के घर में घुस आए और खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली चलने की आवाज़ से आसपास के लोग सहम गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
Satna News: बदमाशों ने घर में घुसते ही ताबड़तोड़ चार राउंड फायर किए। दो गोलियां घर के अंदर जाकर लगीं, एक गोली दीवार को भेदती हुई भीतर पहुंच गई जबकि एक बुलेट घर के बाहर बरामद हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोलगवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से बुलेट के तीन काटर्ज भी बरामद हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी स्वयं टीम के साथ जांच में जुटे हैं और आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Satna News: परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला गुप्ता पैलेस से जुड़े पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है, जिसे लेकर पहले भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने एक बार फिर सतना की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।