जबलपुर: JabalpurNews: जबलपुर में सिगरेट पीकर पैसे न चुकाने पर ऐसा विवाद हुआ जो देखते ही देखते दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना रांझी इलाके की है। यहाँ प्रेम सोनकर नाम का एक शख्स नीरज कुशवाहा की पान दुकान पर सिगरेट पीने के लिए पहुँचा था। Jabalpur Violence
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Jabalpur Violence: सिगरेट पीने के बाद जब ग्राहक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दुकान संचालक उस पर टूट पड़ा। दुकान संचालक नीरज कुशवाहा ने ग्राहक प्रेम सोनकर से मारपीट कर दी। इस पर ग्राहक ने अपने सोनकर समाज के दोस्तों को मौके पर बुला लिया। सोनकर समाज के लोगों को एकजुट देखकर दुकान संचालक ने कुशवाहा समाज के लोगों को भी मौके पर बुलवा लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि लाठियाँ और डंडे चलने लगे। रांझी इलाके में सरेराह हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jabalpur Violence: आपसी मारपीट और बलवे की इस वारदात में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। रांझी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और जाँच के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।