Singrauli में NCL के जयंत की मेगा परियोजना के तहत बन रहे 15 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के नए सीएचपी-साइलो के ट्रायल रन की शुरुआत मंगलवार को NCL के सीएमडी भोला सिंह ने कंपनी की। सीएचपी के इस ट्रायल रन के दौरान 5 मिलियन टन क्षमता के वेस्ट सेक्शन की शुरुआत करते हुए सफलतापूर्वक रेक लोडिंग की गई। इस सीएचपी के बन जाने से प्रेषण क्षमता में प्रतिदिन चार रेक यानि लगभग 3200 टन कोयले का इजाफा होगा।
वर्तमान समय में जयंत क्षेत्र की सीएचपी की प्रेषण क्षमता 10 मिलियन टन है। यह सीएचपी-साइलो एनसीएल की 9 एफएमसी परियोजनाओं में से एक है जिसका आगामी मार्च तक परिचालित होने का उम्मीद है। इससे पूर्व कृष्णशिला सीएचपी व ब्लॉक बी रेलवे साइडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह कंपनी के वर्ष 2023-24 में हरित माध्यम से 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, महाप्रबंधक, जयंत GM बिपिन कुमार, सीएमडी के तकनीकी सचिव, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, रेलवे एवं सीएचपी का निर्माण कर रही कंपनी के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क मार्ग से कोयला परिवहन में होगी कमी
गौरतलब है कि एनसीएल 9 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफ़एमसी) परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 3 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि का पूँजी निवेश कर रही है। इन पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के पूर्ण होने से सड़क मार्ग से कोयला परिवहन न्यूनतम हो जाएगा।