Singrauli जिले में मौसम के खतरनाक रुख को देखते हुए कलेक्टर अरुण परमार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, उन्होंने स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के लिए अवकाश घोषित किया है। यह आदेश बुधवार को जारी किया गया है और ये आदेश 5 जनवरी से 7 जनवरी तक लागू रहेगा।
पढ़िए, कलेक्टर ने क्या कहा आदेश में?
सिंगरौली जिले में शीत लहर एवं न्यूनतम तापमान में आई लगातार गिरावट (6° से7° तक) की स्थिति में न्यूनतम तापमान 5° से कम होने की सम्भावना है। कुहरे में न्यूनतम विजबिलटी 100 मीटर से कम रहती है जिसके कारण छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य एवं यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक / एफ- 44-4 / 2017 / 20-2 भोपाल दिनांक 03.01.2023 की कण्डिका क्रमांक-1.3 के अनुक्रम में जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / केन्द्रीय विद्यालय / जवाहर नवोदय विद्यालय / आई.सी.एस.ई./सी.बी.एस.ई. / अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिये दिनांक 05.01.2023 से 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।