कोल कर्मियों को नए साल 2023 में मिली ये नई सौगात

By
Last updated:
Follow Us

NCL, SECL समेत कोल इंडिया की सभी सब्सिडरी कंपनियों के कोल कर्मियों की जिस वेतन समझौते पर कब से टकटकी लगी थी, आखिरकार उस पर फैसला आ गया है। दरअसल, JBCCI- 11 की 8वीं बैठक में कोल कर्मियों के बेसिक वेतन (एवजीबी) पर निर्णय हो गया है। इस बैठक में कोल कर्मियों के वेतन समझौते में 19 प्रतिशत वृद्धि पर सहमति बनी है। कोल इंडिया के मुख्यालय कोलकाता में मंगलवार की जेबीसीसीआई 11 की आठवीं बैठक में आयोजित की गई। जहाँ न्यूनतम गारंटी बेनिफिट (एबी) पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने की। अहम बात यह है कि नया वेतनमान 1 जुलाई 2021 से लागू होगा और डेढ़ साल का एरियर मिलेगा।

पहले यूनियनों की ओर से 28% वेतन वृद्धि की मांग की जा रही थी। वहीं कोल इंडिया की ओर से 10.5% का ऑफर था। दिनभर चली बैठक के बाद अंततः 19% पर सहमति बन गई।

एक श्रमिक नेता ने बताया है कि 19% की वृद्धि से मूल वेतन में न्यूनतम 6972 रुपए एवं अधिकतम 25 हजार रुपए तक वृद्धि होगी।

कोल इंडिया द्वारा उक्त बैठक के निर्णक पर जारी की गईं ये प्रेस रिलीज

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News