जरूरत की न्यूज़: बिजली समस्या से हैं परेशान तो 11 जनवरी को Waidhan में उपभोक्ता फोरम में करिए शिकायत

By
Last updated:
Follow Us

सिंगरौली जिले में बिजली से संबंधित शिकायतों की सुनवाई बुधवार, 11 जनवरी को सिंगरौली वृत्त स्तरीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम करेगा। ये फोरम बैढन में राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम के पास स्थित बिजली कंपनी के शहर कार्यालय में बैठेगा, जहाँ सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक उपभोक्ता अपनी बिजली से जुड़ी शिकायते लेकर जा सकते हैं।

ये लोग हैं विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में

– अध्यक्ष, अजित सिंह बघेल (कार्यपालन अभियंता बैढन शहर क्षेत्र)
– सदस्य, सुमन कुमार भारती (कार्यपालन अभियंता)
– कृषि उपभोक्ता वाह्य सदस्य, सवाई लाल शाह
– आद्योगिक उपभोक्ता बाह्य सदस्य, मो. जम्मू बैग
– घरेलू उपभोक्ता बाह्य सदस्य, अभिलाश जैन
– उच्चदाब उपभोक्ता वाह्य सदस्य, अवधेश सिंह
– स्वतंत्र सदस्य, व्ही. एन. शर्मा, सेवा. नि. कनिष्ठ अभियंता

 

ये भी पढ़िए-

जिले के सियासी ज्योतिषियों का ही समीकरण बदल रामसुमिरन रिटर्न, राजा व राम की रेस जारी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News