एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला (BHOLAA) का उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है। हालही में अजय देवगन की इस अपकमिंग फिल्म भोला (BHOLAA) का टीजर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म के फ़र्स्ट टीजर में अजय देवगन के साथ तब्बू के किरदार की भी झलक देखने को मिली है। फिल्म भोला में अजय एक कैदी के किरदार में हैं जबकि अभिनेत्री तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं।
भोला के एक्शन पैक्ड टीजर को काफ़ी पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है। भोला के लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने शूटिंग का एक क़िस्सा शेयर किया है जो उन्हें किसी चमत्कार से कम नहीं लगता।
दरअसल, भोला के टीजर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से जब पूछा गया कि, भोला की शूटिंग के दौरान ऐसा कोई पल रहा जब उन्हें लगा कि ये तो भगवान शिव ने ही करवाया। इसके जवाब में अजय ने कहा, “हमने फ़िल्म का सीक्वंस बनारस (VARANASI) में शूट किया था। जिसमें आप देखेंगे की वो बनारस (VARANASI) की महाआरती के दो तीन शॉट्स हैं। तो उस सीक्वंस को हम बोट लगाकर शूट कर रहे थे। तो वो सीन प्रैक्टिक्ली शूट करना बहुत असंभव सा था।
हमने इसे करने के लिए बहुत सारे कैमरा लगाए ताकि उसे 5 मिनट में शूट करके ख़त्म कर दे क्योंकि आरती शुरू ही वाली थी जो की 15 मिनट की थी। और हम सब कुछ लाइव और रियल दिखाना चाहते थे। तो वो सीक्वंस जिसको लेकर हमें लग रहा आ था की कैसे करेंगे क्योंकि हम उसकी तैयारी सुबह से कर रहे थे। हमें लग रहा था की ये सीन कैसे होगा, होगा भी या नही लेकिन जब वो हुआ तो ऐसे हुआ की बस हमें लगा की ये तो भगवान शिव ने ही कराया है। 5 मिनट में हमने उसे शूट कर लिया।