#Ellection2023: AAP का ऐलान, MP में सरकार बनी तो आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को देगी तोहफा; जानिए क्या?

By
Last updated:
Follow Us

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (Ellection) की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) पूरी तरह से उतर चुकी है। पार्टी ने चुनावी प्रचार-प्रसार भी जोर शोर से शुरू कर दिया है। इस बीच AAP का ऐलान सामने आया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की सरकार बनती है तो पार्टी प्रदेश में आउटसोर्स कल्चर खत्म कर देगी और संविदा कर्मियों को नियमित कर देगी।

AAP के ऐलान लेकर Singrauli जिले में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद संदीप पाठक द्वारा प्रदेश के सरकारी विभागों के संविदा व आउटसोर्स कर्मियों के लिए ये बड़ा ऐलान किया गया है। क्योंकि भाजपा सरकार ने संविदा व आउटसोर्स प्रथा से कर्मियों का खूब शोषण किया और कई वर्षों से की जा रही इनकी मांगो को भी अनसुना करते रहे हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को वर्षों इस पीड़ा से छुटकारा दिलाएगी।

रानी के नेतृत्व में चुनावी अभियान

Singrauli जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय का कहना है कि पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारी व Singrauli नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल (Rani Agrawal) के नेतृत्व में सदस्यता अभियान और 7471111150 नम्बर पर मिस्ड कॉल का अभियान भी जोरो पर चल रहा है और जनता का भी खूब समर्थन मिल रहा है।

 

ये भी पढ़िए-

TAX चोरी: महावीर कोल रिसोर्सेज पर GST का छापा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV