Viral Video: BJP नेताओं ने मेडिकल कॉलेज के ठेके के चक्कर में किया विवाद!

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लोकल स्तर पर ठेका लेने के लिए मची होड़ में सत्ताधारी BJP के नेता सबसे आगे हैं। ये हम नहीं बल्कि हालही में सोशल मीडिया में BJP नेताओं का Viral Video ही कुछ यही हकीकत बयां कर रहा है।

भाजपा नेताओं के Viral Video को लेकर कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने के लिए जिस एजेंसी डीबी प्रोजेक्ट को टेंडर के द्वारा कांट्रेक्ट मिला है, उसके प्रोजेक्ट मैनेजर के दफ्तर में घुसकर भाजपा के नेताओं द्वारा धमकाया गया।

धमकी का कारण यह बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा गिट्टी, बालू समेत ऐसी अन्य सामग्रियों की सप्लाई है। इन सामग्रियों की सप्लाई का ठेका BJP नेताओ द्वारा लोकल स्तर पर मांगा जा रहा था और इस पर वह अपने मनमुताबिक स्थितियों की भी डिमांड कर रहे थे। ऐसे में इसका विरोध करने पर कांट्रेक्ट एजेंसी के अधिकारी से भाजपा नेताओं ने गाली-गलौच तक कर दिया।

इस विवाद के घटनाक्रम का ही एक Video मौके पर किसी ने बना लिया और अब वहीं Video Viral हो रहा है, जिससे BJP नेताओं की ये करतूत सामने आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Viral Video में जिन लोगों की आवाज आ रही है और जिनके चेहरे दिख रहे हैं, उनमें ज्यादातर भाजपा के युवा नेता बताए जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़िए-

#Ellection2023: AAP का ऐलान, MP में सरकार बनी तो आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को देगी तोहफा; जानिए क्या?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News