ब्रेकिंग न्यूज़: मासूम बच्चों पर टूटा फूड प्वाइजनिंग का कहर, 1 की मौत

By
Last updated:
Follow Us

फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) के कहर का एक गंभीर मामला रविवार को सामने आया है। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन मासूम बच्चे फूड प्वाइजनिंग की जद में आ गए और एक की मौत भी हो गई है। प्वाइजनिंग का कहर का ये मामला सिंगरौली (Singrauli) जिले के देवसर के एक गांव का बताया जा रहा है।

फ़ूड प्वाइजनिंग के कहर की ये घटना रविवार को जब स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक महकमे के संज्ञान में आयी, तो जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और 108 एम्बुलेंस से सभी बीमार बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भेजकर भर्ती कराया गया और इलाज शुरू किया।

कैसे हुई फूड प्वाइजनिंग ?

जानकारी के अनुसार, प्वाइजनिंग का कहर जिस गांव में सामने आया है, उस गांव में एक बारात आयी थी और बारात की बिदाई के बाद घराती पक्ष के लोगों ने जब भोजन किया, तो इसके बाद इनमें से एक-एक करके बच्चे बीमार होने लगे। बताया जा रहा है कि ऐसा करते-करते करीब आधा दर्जन से ज्यादा घरों के बच्चे बीमार हो गए, लेकिन परिजनों ने पहले तो इसे गंभीरता से नहीं लिया और कोई बीमारी का कारण ठंड मानकर बैठा तो कोई झाडफूंक कराने में जुटा था। ऐसा करते-करते एक दिन बीता तो स्थिति गंभीर हो गई 218:49 और इसी बीच मामला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया।

 

ये भी पढ़िए-

AAP का हल्लाबोलःSingrauli की रानी समेत आप के कई नेता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामलाS

ingrauli ब्रेकिंग: ठेले पर बृद्ध मरीज को ले जाने के Viral Video में सच आया सामने

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News