छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं, विधायक व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानि, ED (Enforcement Directorate) के छापे की बड़ी खबर सामने आई है। इस कार्यवाही से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को ED की इस कार्यवाही की जड़ में करीब आधा दर्जन बड़े नेता आये हैं। ED की अलग-अलग टीमो ने इन सभी नेताओं के यहाँ छापा मारा है।
इस बड़ी खबर को लेकर बताया जा रहा है कि छापे की कार्यवाही रायपुर के श्रीराम नगर, DD नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों की गई है और कार्यवाही फिलहाल जारी होने की भी सूचना है।
वहीं, खबर यह भी है कि ED की इस कार्यवाही को लेकर मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाही वाले नेताओं के घरों के आसपास CRPF के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि हालही में छत्तीसगढ़ में का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है और कांग्रेस ED की इस कार्यवाही के जरिए उनकी पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन को डिस्टर्ब करने की साजिश बता रही है।
ये भी पढ़िए-












