रात के समय किसी युवक से कुछ लोगों के द्वारा खुलेआम मारपीट करने और हाथ में हथियार भांजते अज्ञात लोगों का एक वीडियो (Video) स्थानीय सोशल मीडिया (Social Media) में तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है। यह वायरल वीडियो (Viral Video) Singrauli (सिंगरौली) के जिला मुख्यालय के बैढ़न (Waidhan) बस स्टैंड (Bus Stand) का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रही मारपीट की घटना के साथ आसपास का नज़ारा भी बैढन बस स्टैंड (Waidhan Bus Stand) क्षेत्र जैसी ही दिख रहा है।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में यह भी आसानी से देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर एक युवक की सरेआम पिटाई कर रहे हैं और इन्हें रोकने वाला मौके पर कोई आगे आने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा है। जबकि मौके पर लोगों काफी चहल-पहल थी और लोग मारपीट का ये नज़ारा देखकर भी अनजान बने हुए थे।
सवारी के साथ मारपीट की चर्चा
तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहे मारपीट के इस वीडियो (Video) को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) में मारपीट का कारण ड्राइवर और यात्रियों के बीच हुआ विवाद है, जो देखते ही देखते हुई जमकर हाथापाई और फिर बेरहमी भरी मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें सवारी के साथ ड्राइवर व उसके साथी मारपीट किये, यह कहा जा रहा है।
मारपीट करने खुलेआम भांज रहे थे हथियार
मारपीट के इस वायरल वीडियो (Viral Video) एक युवक के हाथ में एक लंबी साइज़ में डंडा जैसा भी कुछ दिख रहा है जो किसी धातु की तरह चमक भी रहा है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि मारपीट करने वाले तलावर भी लिए थे।
कौन थे खुलेआम दहशतगर्दी करने वाले लोग?
स तरह से पब्लिक प्लेस में खुलेआम मारपीट करने व दहशत फैलाने वाले लोग वायरल वीडियो (Viral Video) में कौन थे और पूरा घटनाक्रम क्या था? फिलहाल इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी है, लेकिन वायरल वीडियो (Viral Video) में यह साफ दिख रहा है कि मारपीट करने वाले कुछ लोग बाइक व कुछ लोग एक ऑटो से चले जा रहे हैं, जो संभवतः उन्हीं के होंगे।
बस स्टैंड के कुछ कदम दूर स्थित कोतवाली, पर ही रतापता नहीं
गंभीर बात यह है कि अगर यह मारपीट का वायरल वीडियो (Viral Video) हालही का और बैढन बस स्टैंड (Waidhan Bus Stand) का है, तो फिर सवाल उठता है कि कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) कहाँ थी? क्योंकि बस स्टैंड (Bus Stand) से कुछ ही कदमों की दूरी पर बैढन कोतवाली पुलिस (Faishan Kotwali Police) का थाना है और इतने करीब में हुई इस खुलेआम मारपीट व दहशतगर्दी से वह बेखबर कैसे रह सकती है? कारण जो भी हो, इससे पुलिसिया पहरेदारी सवालों के घेरे में जरूर आ रही है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से ये अच्छे संकेत भी नहीं।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: गड़ेरिया के ठाकुर बाबा मंदिर में भागवत कथा का हुआ आगाज
सिंगरौली नगर निगम की परिषद की विशेष बैठक 24 फरवरी को, जानिए कौन से मुद्दे रहेंगे शामिल?
Singrauli: कोयले में मिलावट का नया खेल, जानिए कहां व कैसे हो रहा?