मौसम का मिजाज मध्यप्रदेश में बदल रहा, बन रहे बारिश के आसार; जानिए किन जिलों में?

By
On:
Follow Us

मौसम का मिजाज मध्यप्रदेश में फिर बदल रहा है। प्रदेश में आगामी 4 दिन हल्के बदल छाए रहने और कई स्थानों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।

मौसम के मिजाज में आगामी दिनों में ये संभावित बदलाव आगामी 27-28 फरवरी तक बने रहने के आसार हैं, जिसमें बादल छाए और भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अन्य कुछ जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार मौसम केंद्र द्वारा जारी किए गए हैं।

मौसम के मिजाज में बदलाव से ठंड भी असरदार होगी

मौसम के मिजाज में होने वाले इन बदलावों के मद्देज़र एक बार फिर से ठंड के भी असरसर होने के आसार सर्वाधिक बने हुए हैं, हालांकि ठंड मुख्यतः सुबह करीब 8 व शाम को दिन ढलने के दौरान ज्यादा असरदार रहने के आसार हैं। जिससे बाकी दिनभर ठंड से राहत रह सकती है, लेकिन एक ही दिन में इस दो तरह के मिजाज से मौसमी बीमारियों का खतरा जरूर बढ़ सकता है।

मार्च माह के दूसरे सप्ताह से गर्मी पकड़ सकती है जोर

हालांकि अब दौर गर्मी के मौसम के दस्तक का चल रहा है लेकिन मौसम के मिजाज में अचानक इस संभावित बदलाव ने गर्मी के मौसम को आगे धकेल दिया है और फिलहाल मार्च के दूसरे सप्ताह में लू चलने के आसार सामने आ रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli समेत प्रदेशभर में फूंके गए पूर्व CM कमलनाथ के पुतले, जानिए क्यों

मिनी रत्न NCL का फिर कमाल, 37 दिन पहले ही लक्ष्य से अधिक OB निकाल रचा इतिहास

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV