मिनी रत्न NCL का फिर कमाल, 37 दिन पहले ही लक्ष्य से अधिक OB निकाल रचा इतिहास

By
On:
Follow Us

मिनी रत्न (Mini Ratn) कोल कंपनी (Coal Comapny) एनसीएल (NCL) ने वर्ष 2022-23 में 410 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी (OB) हटाने के लक्ष्य को न सिर्फ हांसिल किया है बल्कि लक्ष्य से एक कदम आगे बढ़कर 411 मिलियन क्यूबिक मीटर OB (अधिभार) हटाकर कोयला क्षेत्र में नया इतिहास भी रचा है।

सिंगरौली (Singrauli) जिले में संचालित मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) ने ये बड़ी उपलब्धि बुधवार को हांसिल की है। दूसरी अहम बात यह भी है कि मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) ने यह उपलब्धि 28.30 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त के साथ दर्ज की है। एनसीएल, इतनी अधिक मात्रा में अधिभार हटाने वाली कोल इंडिया की पहली अनुषंगी कंपनी बन गयी है।

पिछले साल का लक्ष्य इस बार 21 जनवरी को कर लिया हांसिल

मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) की खदानों में स्ट्रिपिंग रेशिओ (हटाए गए अधिभार व इसके सापेक्ष निकले कोयले का अनुपात) अधिक है जिसके कारण कोयला उत्पादन की निरंतरता बनाए रखने में अधिभार हटाव की महत्वपूर्ण भूमिका है। पिछले वित्तीय वर्ष में एनसीएल ने 362.65 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया था जिसे इस वर्ष 21 जनवरी को ही हांसिल कर लिया गया है।

जानिए, क्या कहा मिनी रत्न के CMD ने

इस शानदार उपलब्धि पर, मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) के सीएमडी (CMD) भोला सिंह (Bhola Singh) और कार्यकारी निदेशक मण्डल ने कोयला मंत्रालय (Coal Ministry), कोल इंडिया (Coal India) प्रबंधन, सभी कर्मियों, संविदा कर्मियों, जिला प्रशासन, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और हितग्राहियों को धन्यवाद दिया है। सीएमडी (CMD) श्री सिंह ने इस उपलब्धि को टीम एनसीएल के समेकित प्रयासों, कठिन परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण, तकनीकी कौशल व ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रति अटूट निष्ठा का नतीजा बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि कंपनी समय रहते अपने उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य भी हांसिल करेगी।

इन्हें भी CMD मिनी रत्न ने दिया श्रेय

मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) की इस उपलब्धि में ब्लास्टिंग, उन्नत मशीनों के नियोजन व रखरखाव, पर्यवेक्षण, डिजिटीकरण तथा कर्मियों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए गए क्रमबद्ध सुधारों के साथ ही एनसीएल शीर्ष प्रबंधन के सक्षम मार्गदर्शन की बड़ी भूमिका रही है।

मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) लगातार बढ़ रहे लक्ष्य के आलोक में बड़ी संख्या में आधुनिक शॉवेल, डंपर, ड्रैगलाइन सहित विशालकाय मशीनों के नियोजन पर भारी पूंजीगत निवेश कर रही है जिसके सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि मिनी रत्न (Mini Ratn) एनसीएल (NCL) ने 122 मिलियन टन के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 9.03% की शानदार वृद्धि के साथ 117.16 मिलियन टन उत्पादन तथा 7.38% की वृद्धि के साथ 120.28 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है।

 

ये भी पढ़िए-

NCL मिनी रत्न, कब व कैसे बना?; पढ़िए ये रोचक जानकारी

Singrauli: कोयले में मिलावट का नया खेल, जानिए कहां व कैसे हो रहा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV