Sidhi जिले अंतर्गत चुरहट में मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास हुए भयावह सड़क हादसे के हताहतों का हाल जानने देर रात CM शिवराज सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर उन्होंने दुःख प्रकट किया और घटना स्थल पर चल रहे राहत कार्यो का उन्होंने जायजा लिया। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती किये गए कुछ घायलों का हाल जानने भी पहुंचे हैं।
मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद रीति पाठक, चुरहट विधायक, कलेक्टर साकेत मालवीय समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस हादसे में सिंगरौली (singrauli) की भी बस शामिल
मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के इस दर्दनाक हादसे में हताहतों में सभी की पहचान होने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो सामने नही आई है लेकिन यह जानकारी जरूर सामने आ रही है कि इस हादसे दौरान बेलगाम ट्रक ने जिन 3 बसों को टक्कर मारी है उसमें एक बस सिंगरौली (singrauli) जिले की भी शामिल है, लेकिन इस बस में गए लोगों में किसकी क्या स्थिति है, यह अभी अज्ञात है। सिंगरौली (singrauli) जिले के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सतना जिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में लोगों को सिंगरौली (singrauli) जिले से लेकर 4 बसें जरूर गई थी।
फ़ोटो में देखिए, जहाँ-जहाँ CM गए
इससे जुड़ी खबरे पढ़ने लिंक पर क्लिक करिए :
Sidhi मोहनिया टनल हादसा Update News: 11 की मौत, घायलों की संख्या 60 के पार
Sidhi: मोहनिया टनल में भयावह हादसा, कई दर्ज हुए घायल व कई की मौत
ये भी पढ़िए-
Singrauli: विकास यात्रा में भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे; देखिए Viral Video
Singrauli News: दिखी मानवसेवा भाव की झलक, जानिए कहां व कैसे?