Sidhi जिले के चुरहट में मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास रीवा-सीधी NH (Rewa-Sidhi NH) में शुक्रवार को हुए भयावह सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इनमें तो 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और शेष 9 की मौत इलाज दौरान हुई।
वहीं, मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास हुए इस भयावाह हादसे के गंभीर रूप से घायलों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। जिनमें करीब एक दर्जन की हालत अब भी काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रात में ही भर्ती कराया गया था। देर रात हादसे के हताहतों का हाल जानने घटना स्थल और संजय गांधी अस्पताल रीवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे।
हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक का फट गया था टायर
मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास हुए दहला देने वाले इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये हादसा रात करीब 9 बजे तब हुआ, जब टनल से बाहर आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक का टायर फट जाने से वह बेलगाम हो गया और टनल के बाहर लाइन पर से खड़ी 3 बसों में जाकर टकरा गया और यह खतरनाक हादसा हो गया। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक सीमेंट लोड किये हुए था।
मृतकों में कुछ की शिनाख्त हुई कुछ के शिनाख्त के प्रयास जारी
जानकारी के अनुसार, मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास हुए इस भयावह सड़क हादसे में मरने वालों में फिलहाल मुश्किल से 9 की ही शिनाख्त हो सकी है। जिनकी शिनाख्त हुई है उसमें 60 वर्षीय मनाऊ कोल पिता छुट्टन निवासी ग्राम चोभरा रामपुर नैकिन, 45 वर्षीय चरका कोल पिता पुसे निवासी ग्राम चोभरा रामपुर नैकिन, रंगेश कोल की 60 वर्षीय मां निवासी ग्राम चोभरा रामपुर नैकिन, 36 वर्षीय गिरीराज जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल निवासी ग्राम कतरकार मझौही, 30 वर्षीय रामराज पिता बैशाखू रावत निवासी जमोड़ी, 29 वर्षीय ललकुमार रावत पिता रामूलाल निवासी बधैया खास वार्ड 12 थाना जमोड़ी, 60 वर्षीय जमुना पिता मड़िया कोल निवासी रामपुर नैकिन, थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम चोभरा निवासी 40 वर्षीय चूड़ामन पिता छोटे कोल और चूड़ामन की 60 वर्षीय मां भी शामिल हैं।
अमित शाह का कार्यक्रम अटेंड कर लौट रहे थे तब हुआ हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास हुए दहला देने वाले इस हादसे की चपेट में जो बसे व उसके यात्री लोग आए हैं, वह सभी सतना से केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम अटेंड कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सतना में अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर जिले से सैकड़ों लोगों को लेकर कार्यक्रम में भीड जुटाने का फरमान था।
इससे जुड़ी खबरे पढ़ने लिंक पर क्लिक करिए :
Sidhi: मोहनिया टनल में भयावह हादसा, कई दर्ज हुए घायल व कई की मौत
Sidhi मोहनिया टनल हादसा Update News: 11 की मौत, घायलों की संख्या 60 के पार
Sidhi मोहनिया टनल हादसा Update News: CM शिवराज पहुंचे, Singrauli की भी बस शामिल
ये भी पढ़िए-
होमगार्ड व SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला 70 फीट गहरे कुएं से शव, जानिए कैसे?
Singrauli: विकास यात्रा में भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे; देखिए Viral Video