राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार रात को सिंगरौली जिले के दौरे पर पहुंच गए हैं। वह यहाँ जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा ग्राम बरहपान पहुंचे और इसके बाद वहाँ से सीधे सड़क मार्ग से चरगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। चरगोड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर उन्होंने शिविर का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही राज्यपाल ने चरगोड़ा में आयोजित शिविर में लगाये गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। इससे पहले राज्यपाल का स्वागत सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक, भाजपा नेता वशिष्ठ पांडेय, कलेक्टर अरुण कुमार परमार, SP बीरेन्द्र कुमार सिंह, DFO मधु व्ही राज, CEO जिला पंचायत सहित अफसरों ने किया।
मौके पर CMHO डॉ एन के जैन, डीपीएम सुधांशू मिश्रा, सीनियर बीएमओ डॉ पंकज सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ डीके मिश्रा समेत अन्य लोग भी शामिल हैं।
इस खबर से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करिए:- राज्यपाल का दौरा: जानिए, सिंगरौली में 28 फरवरी को कहाँ-कहाँ जाएंगे राज्यपाल?
राज्यपाल का दौरा: जानिए, सिंगरौली में 28 फरवरी को कहाँ-कहाँ जाएंगे राज्यपाल?
ये भी पढ़िए-
आप कार्यकर्ताओ से पुलिस ने छीना PM मोदी का पुतला; जानिए इस पूरे माजरे के बारे में