मंगलवार को सिंगरौली जिले के दौरे में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्राम चरगोड़ा पहुंचे हैं। यहाँ मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल चरगोड़ा के ही आंगनबाड़ी केंद्र में भी पहुंचे। यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों से उन्होंने मुलाकात की। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी के ही चार बच्चों का जन्मदिवस भी मौके पर सेलिब्रेट किया।
जिन चार बच्चों का जन्म दिवस था उन सभी का जन्म दिवस राज्यपाल श्री पटेल ने मौके पर ही केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों ने भी राज्यपाल को केक खिलाया और राज्यपाल ने भी बच्चों को केक खिलाया।
ये रहे उपस्थित
मौके पर सांसद रीति पाठक, जिलाध्यक्ष भाजपा रामसुमिरन गुप्ता, कलेक्टर अरुण कुमार परमार, SP बीरेंद्र कुमार सिंह, ADM डीपी बर्मन, CMHO डॉ NK जैन, DPM सुधांशु मिश्रा, CBMO डॉ पंकज सिंह, डॉ राजेश वैश्य समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
इस खबर से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करिए:- राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे चरगोड़ा, पढ़िए पूरी खबर
Singrauli Breaking: राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे चरगोड़ा, पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़िए-
गड़ेरिया के ठाकुर बाबा मंदिर में बह रही श्रीमदभागवत कथा की बहार