Big Breaking: किन चार तहसील को मिलाकर CM शिवराज ने मऊगंज को नया जिला बनाया, जानिए खबर में

By
Last updated:
Follow Us

मध्यप्रदेश का 53वाँ जिला मऊगंज (Mauganj) बनाने के घोषणा करने के साथ CM शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कई अहम जानकारियां भी मऊगंजवासियों को दी हैं। उन्होंने कहा है कि मऊगंज (Mauganj) को जिला बनाने के लिए मऊगंज समेत नईगढ़ी, हनुमान और देवतालाब ब्लॉकों को शामिल किया गया है।

CM शिवराज ने कहा मैं सब की जो मांगें थी, उसका समर्थन करते हुए मैं किसी को नाराज़ नही करना चाहा। इसलिए त्योंथर और मनगवाँ को अलग ही रहने दिया और फिर मऊगंज (Mauganj) को नया जिला बनाया। इसलिए मैं आज अपने साथ आपने इस नए जिले मऊगंज (Mauganj) का नक्शा भी साथ लाया हूँ।

 

इस खबर से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करिए:- मऊगंज को CM शिवराज ने बनाया MP का 53वाँ जिला

मऊगंज को CM शिवराज ने बनाया MP का 53वाँ जिला

 

ये भी पढ़िए-

मऊगंज को नया जिला बनाने आ रहे CM शिवराज, ये चर्चा हो रही आम; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV