अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: रीवा के गाँवों को डिजिटल विकास से जोड़ने वाली महिला, पढ़िए खबर में

By
On:
Follow Us

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक रीवा जिले की एक ऐसी महिला प्रतिनिधि से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने जिले में डिजिटल विकास को लेकर न सिर्फ अहम भूमिका निभाई है। बल्कि उन्होंने अपने इस प्रयास से दिख दिया था कि एक महिला प्रतिनिधि भी स्थानीय स्तर पर डिजिटल से जुड़े विकास की सोच में किसी से कम नहीं।

हम बात कर रहे हैं, रीवा जिला समन्वयक सीएससी ज्योति तिवारी की। श्रीमती ज्योति के अथक प्रयासों से आज रीवा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीएससी के माध्यम से ग्रामीण अंचल में डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके योगदान को जानकर अन्य महिलाएं भी उनके प्रयासों का अनुसरण कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें डिजिटल विकास की ओर अग्रसर करने में श्रीमती ज्योति की अहम भूमिका रही है। आज सीएससी एवं श्रीमती ज्योति तिवारी के अथक प्रयासों की वजह से ग्रामीण अंचलों में भी डिजिटल सेवा का उपयोग हो रहा है और ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। बतौर महिला श्रीमती ज्योति ने इस अहम जिम्मेदारी को अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ पूरा किया और सीएससी के माध्यम से रीवा जिले में डिजिटल विकास में अहम योगदान दिया।

ये प्रयास किसी नज़ीर से कम नही

आज गाँवों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के शासन-प्रशासन के प्रयास प्राथमिकताओं में शामिल रहते हैं। ऐसे में इन प्रयासों को स्थानीय स्तर पर मजबूती देते हुए जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाने में स्थानीय प्रतिनिधियों का भी अहम योगदान रहता है। कुछ ऐसे की प्रयास श्रीमती ज्योति ने भी करके डिजिटल से रीवा के गाँव-गाँव को जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया और यह किसी नज़ीर से कम नहीं।

 

ये भी पढ़िए-

होली के रंग में डूबे CM शिवराज समेत पूरा प्रदेश, देखिए रंगोत्सव की खास तस्वीरें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV