बड़ी खबर: Singrauli से गुजरने कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बहाल, पढ़िए पूरी खबर

By
Last updated:
Follow Us

सिंगरौलीवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर रविवार को सामने आई है। खबर ये है कि रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर दिनाँक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई रेलगाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं कई के मार्ग मे परिवर्तन किया गया था। यात्री की सुविधा को ध्यान रखते हुए निम्नानुसार गाड़ियों की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ सेवा बहाल

  • गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से दिनांक 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक सेवा बहाल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से दिनांक 15 मार्च एवं 18 मार्च 2023 को एवं सिंगरौली से दिनांक 16 मार्च एवं 21 मार्च 2023 को सेवा बहाल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से दिनांक 19 मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से दिनांक 20 मार्च 2023 को सेवा बहाल रहेगी।

आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी सेवा बहाल

  • अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में बरगवां तक सेवा बहाल रहेगी।

मार्गपरिवर्तित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ सेवा बहाल

  • गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, हावड़ा से दिनाँक 13 मार्च 2023 को एवं भोपाल से दिनाँक 15 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से दिनाँक 17 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनाँक 15 मार्च 2023 को एवं कोलकाता से दिनाँक 18 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से दिनाँक 16 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से दिनाँक 13 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।

यह भी जानिए

  • नॉन इंटरलॉकिंग वर्क क्या है?

जानकारी के अनुसार, नॉन इन्टरलॉक्ड पेडलॉक्ड स्टेशन ऐसे स्टेशनों पर पॉइन्ट की लॉकिंग के लिए पॉइन्ट सेट करने के बाद उस पर कॉटर बॉल्ट लगाकर हाथ ताला लगाया जाता है। गाड़ी आगमन के समय ऐसे स्टेशन के फेसिंग पॉइन्ट पर कर्मचारी का उपस्थित होना आवश्यक है।

  • रेलवे में इंटरलॉकिंग क्या है?

जानकारी के अनुसार, इंटरलॉकिंग का मतलब पैनल या लीवर फ्रेम से संचालित सिग्नल, पॉइंट और अन्य उपकरणों की व्यवस्था है, जो मैकेनिकल लॉकिंग या इलेक्ट्रिकल लॉकिंग या दोनों से जुड़े हुए हैं कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनका संचालन उचित क्रम में होना चाहिए।

 

ये भी पढ़िए-

MP: भाजपा सरकार ने निर्वाचित लोगों को पंगु बना दिया, जानिए दिग्गी ने क्यों लगाए ये आरोप?

Singrauli की डोंगरी ताल-II समेत कुल 29 कोल माइंस आवंटित, पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV