MP के विधानसभा चुनाव के रण में AAP (आम आदमी पार्टी) इस बार पूरी ताकत से उतरेगी। AAP की अब तक कि तैयारियों को देख कर लग रहा है कि वह गुजरात चुनाव की ही तरह MP के भी चुनाव में अपने धमाकेदार आगाज से सभी को चौकाने की प्लानिंग में है।
अहम बात यह भी है कि मंगलवार, 14 मार्च को AAP की MP की पहली चुनावी सभा का आयोजन होने जा रहा है। इस सभा में AAP के राष्ट्रीय प्रमुख व दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल मुख्य रूप से शामिल हो रहे हैं और वह सभा के मंच से AAP का चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
राजधानी भोपाल में आयोजित इस सभा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। MP के हर जिले से सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ताओं का काफी बड़ा हुजूम इस सभा मे शामिल होने पहुंचा है।
हालात ये हैं कि सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ बड़ी ही बेसब्री से केजरीवाल का इंतज़ार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल दोपहर कातिब 2 बजे सभा मे पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़िए-
बड़ी खबर: MP में 39 करोड़ से अधिक के सरकारी फंड की हवाई यात्रा की, जानिए ये कौन?
बड़ी खबर: Singrauli से गुजरने कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बहाल, पढ़िए पूरी खबर