MP की राजधानी भोपाल में मंगलवार को AAP के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया। यहाँ आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने प्रदेशभर से आये कार्यकर्ताओं का स्वागत व उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया।
इस सभी मे केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। खासकर केंद्र व MP की भाजपा सरकारों की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि आज ऐसे हालात हैं, जिस प्रकार के हालात महाभारत में थे। महाभारत में कौरवों के साथ पूरी नारायणी समेत पूरा दल-बल था और पांडवों के पास सिर्फ भगवान श्री कृष्ण। बिल्कुल उसी तरह से आज मेरे पास सिर्फ भगवान है और सामने वाले पास पूरा दल-बल है। इसलिए हम (आम आदमी पार्टी) सच्चे हैं और हमारी जीत भी होगी।
यहाँ तो MLA बिकते हैं
AAP के राष्ट्रीय प्रमुख केजरीवाल ने मंच से भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि यहाँ तो MLA बिकते हैं और डिस्काउंट सिस्टम भी यहाँ चलता है। इस प्रदेश में ये हालात है कि हर कोई मामा को हटाना चाहता है, लेकिन हटाने के बाद भी मामा आ जाते हैं। यानि, वोट किसे भी दो सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। जाहिर है जनता इससे परेशान होगी ही।
मौका तो दीजिये, सब फ्री कर देंगे
केजरीवाल ने मंच से कहाकि AAP को एक बार मौका तो दीजिये। बिजली, पानी, इलाज, स्कूल सब फ्री कर देंगे और युवाओं को नौकरी भी देंगे। MP की जनता ने भाजपा को बहुत मौका दे दिया। काम करने के लिए 20 साल का समय बहुत होता है, लेकिन अब मौका आप को देकर देखिए। अगर काम न करूं तो दुबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा।
मंच पर केजरीवाल, मान के साथ सिंगरौली की रानी भी रही
इस सभा के दौरान मंच पर केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्य सभा सांसद संदीप पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल भी मौजूद रही।
इस खबर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए: MP में AAP: चुनावी रण में पूरी तैयारी से उतरने का आज केजरीवाल करेंगे शंखनाद
MP में AAP: चुनावी रण में पूरी तैयारी से उतरने का आज केजरीवाल करेंगे शंखनाद
ये भी पढ़िए-
अर्धनग्न होकर युवा वर्ग-3 की बहाली की मांग के लिए किए प्रदर्शन