MP में CM शिवराज सिंह चौहान ने विश्वकर्मा समाज के लिए अब तक का एक सबसे बड़ी घोषणा की है। ये घोषणा CM शिवराज ने मंगलवार को भोपाल में CM हाउस से की है। अहम बात यह भी है कि प्रदेश के विश्वकर्मा समाज द्वारा लंबे समय से इस सौगात की मांग की जा रही थी।
वहीं, CM शिवराज की इस बड़ी घोषणा को लेकर कहा जा रहा है कि चुनावी समय मे उन्होंने विश्वकर्मा समाज से जुड़ी ये घोषणा करके न सिर्फ विश्वकर्मा समाज को बड़ी सौगात दी है बल्कि उन्होंने इसके सहारे प्रदेशभर के विश्वकर्मा समाज के वोट बैंक को भी एक प्रकार से साध लिया है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व CM शिवराज के लिए काफी फायदेमंद भी हो सकता है।
जानिए, क्या है विश्वकर्मा समाज से जुड़ी घोषणा?
मंगलवार को भोपाल में CM हाउस में विश्वकर्मा महापंचायत का आयोजन किया गया था। जहाँ CM शिवराज ने घोषणा की है कि MP में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। ये घोषणा CM शिवराज ने विश्वकर्मा महापंचायत में समाज के नागरिकों को संबोधित करने के दौरान की।
पुष्प वर्षा भी की CM शिवराज ने
इस घोषणा के दौरान महापंचायत में CM शिवराज ने पुष्प-वर्षा कर विश्वकर्मा समाज के बंधुओं का स्वागत भी किया। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया।
दुनिया के सबसे बड़े कारीगर के रूप में उल्लेख भगवान विश्वकर्मा का
CM शिवराज ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा हम सब पर है। वे हमारी सृष्टि के सर्वोच्च वास्तुकार हैं। ऋग्वेद में भगवान विश्वकर्मा का दुनिया के सबसे बड़े कारीगर के रूप में उल्लेख किया गया है। समुद्र मंथन से भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ। सभी मशीनरी एवं अन्य वस्तुओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया है। वे निर्माण के देवता हैं। साथ ही समाज के लोग अत्यंत मेहनती, परिश्रमी और ईमानदार हैं। राज्य सरकार समाज के उत्थान के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ विश्वकर्मा समाज की बहनों को भी मिलेगा।
विश्वकर्मा महापंचायत में ये रहे उपस्थित
विश्वकर्मा समाज की महापंचायत में जब CM शिवराज ने ये बड़ी घोषणा की तो उस दौरान कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री डॉ. कुं.विजय शाह सहित समाज के पदाधिकारी और नागरिक मौजूद थे। संत भगवान शरण बापू, डॉ. तरण मुरारी बापू, लक्ष्मण प्रसाद शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे।
घोषणा में बताया, कैसा होगा विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड?
CM शिवराज ने विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा के दौरान यह भी कहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा। इसमें चार सदस्य भी होंगे। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे। युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण और व्यवसाय के लिए ऋण की व्यवस्था करेंगे। भगवान विश्वकर्मा की जायंती पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया जाएगा। विश्वकर्मा समाज के कल्याण के लिए योजनाएँ भी बनाई जाएंगी।
CM शिवराज के लिए मुरारी बापू ने क्या कहा?
संत तरूण मुरारी बापू ने कहा कि CM शिवराज प्रदेश के विकास और सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। विश्वकर्मा समाज के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रीमहाकाल लोक बनाकर CM शिवराज ने अभूतपूर्व कार्य किया है। CM शिवराज सहृदय व्यक्तित्व के धनी हैं, जो दिन-रात प्रदेश की जनता की चिंता कर रहे हैं।
CM शिवराज का विश्वकर्मा समाज ने किया स्वागत
इस बड़ी घोषणा के बाद CM शिवराज का विश्वकर्मा समाज द्वारा बड़ी पुष्प-माला से स्वागत किया गया। विश्वकर्मा महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमरानायण विश्वकर्मा ने समाज की प्रमुख मांगें रखी, जिसमें विश्वकर्मा कल्याण आयोग के गठन की मांग भी शामिल थी।
ये भी पढ़िए-
MP में AAP का शंखनाद: महाभारत के पांडवों की तरह मेरे साथ सिर्फ भगवान, अगले के पास…