मिनी रत्न NCL के NSC को मिली अत्याधुनिक सीटी स्कैन की सौगात, जानिए फायदे

By
On:
Follow Us

मिनी रत्न कंपनी NCL (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के चिकित्सालय जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (NSC) में फिर से सीटी स्कैन जांच सुविधा बहाल हो गई है। ये सुविधा यहाँ NSC में स्थापित कर शुरू की गई अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन से मिलेगी। गुरुवार को इस सौगात को सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक (CMD) भोला सिंह ने इस अत्याधुनिक सीटी स्कैन इकाई का उद्घाटन किया है।

अहम बात यह है कि मिनी रत्न कंपनी NCL के NSC में स्थापित उच्च क्षमता युक्त इस सीटी स्कैन मशीन के आने से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में उपलब्ध अत्याधुनिक जांच मशीनों की फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ गया है जिससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों विशेषकर एनसीएल कर्मियों एवं आस पास के ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।

परिक्षेत्र में अपनी तरह की इकलौती मशीन

96 स्लाइड वाली यह मशीन बेहद ही आधुनिक है और पूरे सिंगरौली परिक्षेत्र में अपनी तरह की इकलौती मशीन है। इस अवसर पर सीएमडी NCL भोला सिंह ने कहा कि सिंगरौली जैसे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र मे सस्ती और सर्वसुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति NCL प्रबंधन प्रतिबद्ध है।

ये है सिंगरौली की लाइफ लाइन

इस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की सहभागिता के तहत की गयी है जो सिंगरौली जैसे क्षेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने मे पीपीपी मॉडल की महत्ता को दर्शाता है। CMD NCL एनएससी प्रबंधन एवं सहभागी संस्था का इस बेहतरीन चिकित्सा उपकरण को नेहरू अस्पताल मे स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया। सिंगरौली की लाइफ लाइन मिनी रत्न NCL का जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय सिंगरौली परिक्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है जो यहाँ की लाइफ लाइन है।

जानिए, सीटी स्कैन के बारे में

मिनी रत्न NCL के NSC में स्थापित की गई सीटी स्कैन मशीन का पूरा नाम कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन है। यह एक तरह का उच्च एक्स-रे होता है जो शरीर के क्रॉस-सेक्शनल इमेजेस बनाने के लिए कंप्यूटर और रोटेटिंग एक्स-रे मशीनों का उपयोग करता है। ये इमेजेस नॉर्मल एक्स- रे इमेजेस की तुलना में ज्यादा डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन देती हैं। अपनी हाई-स्पीड स्कैनिंग क्षमताओं और उन्नत इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के साथ मशीन कैंसर, हृदय रोग और तंत्रिका संबंधी विकारों जैसी जटिल चिकित्सा स्थितियों का पता लगा सकती है और उनका निदान कर सकती है।

 

ये भी पढ़िए-

सिंगरौली UPDATE: सरई में खाट पर शव ले जाने के लिए कौन है जिम्मेदार?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV