सिंगरौली में भी बेमौसम: बारिश, आंधी, गाज और ओलावृष्टि

By
Last updated:
Follow Us

बेमौसम बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का कहर मध्यप्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी रीवा संभाग के कई जिलों में इस बेमौसम मार का क्रम जारी रहा। पिछले कुछ दिनों से चल रहे इस क्रम में रविवार को पहली बार सिंगरौली (Singrauli) जिले में भी ओलावृष्टि हुई।

 

 

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली (Singrauli) जिले के चितरंगी में शाम के समय बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं, बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि खलिहानो में रखी फसले भी मौसम की इस मार से बर्बाद हो गई हैं और किसान काफी परेशान है।

लेख को पढ़ने के लिए नीचे की लाइन पर क्लिक करिए

विंध्य आजतक खास: “कुके कोयलिया काली”

वहीं, सिंगरौली (Singrauli) जिले के ग्राम पंजरेह समेत जिले कई जगहों पर आकाशीय बिजली का कहर भी खूब बरपा है। ऐसे कुछ स्थानों में मासूम मवेशियों के आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मृत होने की सूचना सामने आयी है।

 

ये भी पढ़िए-

मिनी रत्न NCL की जयंत Mines में 5 लेन रोड का ट्रायल शुरू, जानिए इससे किसे फायदे

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News