बेमौसम बारिश और ओला की मार से प्रदेशभर के अन्नदाताओं में त्राहि-त्राहि मची हुई है। नरसिंहपुर जिला भी मौसम की इस मार से बचा नहीं है। यहाँ भी फसलों को बेमौसम बारिश और ओला से काफी क्षति हुई है और इसी क्षति का हाल जानने सोमवार को कलेक्टर ऋजु बाफ़ना के निर्देश पर अधिकारियों का दल-बल फील्ड में उतरा।
वहीं, सोमवार को कलेक्टर ऋजु बाफ़ना ने कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक दौरान ओला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने का भी निर्देश दिया है।
नुकसान का तत्परता से सर्वे कराएं: कलेक्टर
बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिले में बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारियों की समिति गठित कर ओला प्रभावित क्षेत्रों में फसलों को हुये नुकसान का तत्परता से सर्वे करायें।
ये भी पढ़िए-
बेमौसम MP: पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई, जानिए मौसम केंद्र की रिपोर्ट में