Singrauli News: मिनी रत्न (Mini Ratna) NCL (एनसीएल) के मुख्यालय में सोमवार को कंपनी (Company) के कल्याण बोर्ड (Board) की बैठक हुई। ये बैठक मिनी रत्न NCL (एनसीएल) प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियो के बीच हुई।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मिनी रत्न NCL (एनसीएल) के सीएमडी (CMD) भोला सिंह ने की।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मिनी रत्न (Mini Ratna) NCL (एनसीएल) की इस बैठक के दौरान मुख्यतः आवासीय सुविधाओं सहित क्वार्टर, कॉलोनी पार्क, क्लब, शैक्षिक सुविधाओं, और कार्यस्थल सुविधाओं जैसे रेस्ट रूम, कैंटीन, और अन्य कर्मचारी कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा की गई।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में मिनी रत्न (Mini Ratna) NCL (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, कंपनी के जेसीसी (JCC) सदस्य अजय कुमार, राकेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार दुबे, ओ पी मालवीय, बी एस बिष्ट, बी एन सिंह, अशोक पाण्डेय समेत कंपनी के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व कल्याण बोर्ड के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
मिनी रत्न NCL की जयंत Mines में 5 लेन रोड का ट्रायल शुरू, जानिए इससे किसे फायदे












