Singrauli News: मिनी रत्न NCL ने सिंगरौली पुलिस के मोरवा थाने को बड़ी सौगात, जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मिनी रत्न कोयला कंपनी NCL (एनसीएल) ने सिंगरौली पुलिस के मोरवा थाने को बड़ी सौगात दी है। ये सौगात है पुलिस अतिथि गृह (police guest house) की। इसका निर्माण मिनी रत्न NCL (एनसीएल) ने पुलिस के लिए कराया है।

मंगलवार को इस नव निर्मित पुलिस अतिथि गृह (police guest house) का उद्घाटन (inauguration) किया गया। इसके बाद मिनी रत्न NCL (एनसीएल) के सीएमडी (CMD) भोला सिंह ने ये सौगात उन्होंने सिंगरौली पुलिस को सौंपी।

इन्होंने किया उद्घाटन

मंगलवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मिनी रत्न NCL (एनसीएल) के सीएमडी (CMD) समेत सिंगरौली कलेक्टर (Singrauli Collector) अरुण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली (SP Singrauli) वीरेन्द्र कुमार सिंह ने इस नव निर्मित पुलिस अतिथि गृह का उद्घाटन किया। मौके पर मिनी रत्न NCL (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक और सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा मुख्य रूप से शामिल थे।

ऐसा है नवनिर्मित पुलिस अतिथि गृह

मिनी रत्न NCL (एनसीएल) ने मोरवा पुलिस थाना परिसर में एक सुसज्जित पुलिस अतिथि गृह का निर्माण करवाया है, इस सर्वसुविधायुक्त अतिथि गृह में एक सूट रूम, एक हाल, एक सामान्य कक्ष एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अतिथि गृह के बनने से सिंगरौली व मोरवा परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे पुलिस विभाग के कर्मियों को सहूलियत मिलेगी।

 

 

ये भी पढ़िए-

मिनी रत्न NCL: कल्याण बोर्ड की बैठक हुई, जानिए कर्मियों के किन मुद्दों पर हुई चर्चा

MP News: CM Helpline में सिंगरौली पुलिस नंबर 1 और विंध्य टॉप में, जानिए अन्य जिलों की स्थिति

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News