Singrauli Breaking News: सिंगरौली (Singrauli) जिले के बरगवां थाना के गोंदवाली क्षेत्र में हैवी वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ बुधवार को फिर से एक बेलगाम ट्रांस्पोर्टिंग वाहन ने एक बड़े हादसे को अंजाम दे दिया है। इससे कुछ दिन पहले भी एक हैवी वाहन ने यहाँ एक व्यक्ति को कुचल दिया था और कुछ ही दिन में ये फिर दूसरे दर्दनाक हादसे को हैवी वाहन ने अंजाम दे दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली (Singrauli) जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक बेलगाम ट्रक ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया है। इस दर्दनाक हादसे की चपेट में आये मासूम बच्चे की मौत की सूचना भी सामने आ रही है। हालांकि, इस हादसे में सामने आ रही मौत की सूचना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा
वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी जुट जाने और हंगामा करने की भी सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
राखड़ ले कर जा रहे ट्रक ने दिया हादसे को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक राखड़ लोड कर ले जा रहा था और इस समय एक मासूम बच्चा, जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही है, वह ट्रक की चपेट में आ गया।
ये भी पढ़िए-
MP News: क्राइम कंट्रोल करने MP पुलिस ने बनाये हैं 16 रेंज, खबर में जानिए विस्तार से