Sidhi News: सीधी के कलेक्टर (DM) साकेत मालवीय का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। जिसमें वह एक व्यक्ति पर भड़के हुए दिख रहे हैं और कलेक्टर साकेत मालवीय और वीडियो (Video) बना रहर व्यक्ति के बीच काफी बहस चल रही है।
सोशल मीडिया में ये वायरल वीडियो (Viral Video) मंगलवार की जनसुनवाई का बताया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर से बहस कर रहा व्यक्ति आवेदक बताया जा रहा है, जो जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा था।
फरियाद की सुनवाई न होने का आरोप
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में फरियादी अपने किसी आवेदन की बात कर रहा है, जो कि वह अपने गाँव की सड़क का बता रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में फरियादी उसकी फरियाद की सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए कहा रहा है कि वह फिर यहीं आकर जहर खा लेगा।
कलेक्टर के पास न जाये तो फिर कहां जाए?
वायरल वीडियो (Viral Video) में फरियादी यह भी कह रहा है कि वह अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर यानि जिले के मुखिया के पास न आये तो फिर कहां जाए? इसलिए यहां आया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
और तब भड़क उठे कलेक्टर
वायरल वीडियो (Viral Video) में कलेक्टर भी कह उस फरियादी को कह रहे हैं कि सरपंच का चुनाव लड़े हो और चुनाव हार गए हो तो अब ये सब कर रहे हो? इस पर फरियादी भी सरपंच का चुनाव कभी नहीं लड़ने की बात कह रहा है। इसी बीच काफी देर की बहस के बाद कलेक्टर काफी भड़क उठे और चिल्लाते हुए फरियादी को बाहर ले जाने का कहने लगे।
ये भी पढ़िए-
Rewa News: पूर्व में सिंगरौली में पदस्थ रहे सूबेदार को लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा, पढ़िए पूरी खबर
MP News: सिंगरौली समेत कई जिलों में नई तहसीलो के गठन को मिली मंजूरी, जानिए