National News: आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

National News: AAP यानि आम आदमी पार्टी, अब देश की राष्ट्रीय बन चुकी है। AAP वैसे तो ये उपलब्धि कई माह पहले ही गुजरात चुनाव के आये रिजल्ट दौरान ही हांसिल कर ली थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है और सोमवार को AAP (आम आदमी पार्टी) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है।

अहम बात यह भी है कि AAP को मिली इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचने में मात्र 10 साल का समय लगा। इतने कम समय मे ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हांसिल कर लेना वाकई में बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे देशभर के AAP (आम आदमी पार्टी) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

National News: जानिए, भारत में कितनी व कौन हैं राष्ट्रीय पार्टियां?

  • बीजेपी (BJP)
  • कांग्रेस (Congress)
  • बीएसपी (BSP)
  • माकपा
  • एनपीपी (NPP)
  • आम आदमी पार्टी (AAP)

National News: इस आखिरी शर्त को पूरा करने पर मिला AAP को दर्जा

राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए पहले वैसे तो AAP ने चुनाव आयोग की कई शर्तो को पूरा किया था। इसके बाद आखिरी शर्त के तहत AAP को राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए गुजरात या फिर हिमाचल में 6% से ज्यादा वोट शेयर हासिल करने की जरूरत थी। ऐसे में इस आखिरी शर्त को AAP ने गुजरात में लगभग 13% वोट शेयर हासिल करके पूरा कर लिया और इसलिए अब चुनाव आयोग ने भी AAP (आम आदमी पार्टी) को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है।

National News: AAP ने राष्ट्रीय मान्यता खातिर क्या-कयक शर्ते पूरी की?

भारत में किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में 6% वोट हासिल करना आवश्यक होता है। ऐसे में AAP इससे पहले 3 राज्यों दिल्ली, पंजाब और गोवा में 6% से ज्यादा वोट शेयर हासिल कर चुकी थी और फिर गुजरात में भी लगभग 13% वोट शेयर हासिल कर ली।

National News: ये 3 पार्टियां अब से राष्ट्रीय पार्टी नहीं

चुनाव आयोग ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। इसमें तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर देशभर में 6 प्रतिशत से कम हुआ है। इसलिए आयोग ने इनसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया।

 

 

ये भी पढ़िए-

Knowledge की News: राष्ट्रीय पार्टी को मिलने वाले फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV