Viral News: श्रीराम जी 21 वर्ष उम्र की कैसे दिखते थे, अगर यह देखने को मिल जाये तो ये काफी रोचक होगा। अहम बात ये है कि इन दिनों सोशल मीडिया में एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसे भगवान श्रीराम की 21 वर्ष उम्र के समय की तस्वीर कहा जा रहा है।
इस वायरल तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि भगवान श्रीराम की ये तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AIartificial intelligence) द्वारा निकाली गई है, जो कि भगवान श्रीराम के 21 वर्ष के आयु की है।
Viral News: कहाँ से किसने व कैसे बनाई गई ये तस्वीर
कहा जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AIartificial intelligence) द्वारा निकाली गई श्रीराम की ये 21 वर्ष उम्र की तस्वीर श्रीवाल्मिकी रामायण और श्रीरामचरित मानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये गए विवरणों के अनुसार तैयार की गई है, जिससे के पता चलता है भगवान श्रीरामचंद्र जी जब 21 वर्ष के थे तो ऐसे ही दिखते थे।
Viral News: क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) की तकनीक?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) एक ऐसी तकनीक है जिसने दुनिया को एक नया आयाम पर पहुंचा दिया है। इससे अगर किसी पुराने से पुराने व्यक्ति का फोटो खींची जाए तो वह फोटो जीवित हो उठती है, यानी उस व्यक्ति के ओरिजिनल (Original) हाव-भाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि वास्तव में ये तकनीक अब दिन प्रतिदिन नए आयाम गढ़ रही है और जो कभी असंभव था अब वह भी संभव होने लगा है।
ये भी पढ़िए-
माँ बागेश्वरी देवी के दर पर दौड़ते-कूदते जाते हैं भक्त, जानिए कहां है ये मंदिर?