UP News: अतीक, जिसे आतंक का पर्याय भी कहा जाता था, उसने अपने अतीत में भी कभी सोचा न होगा कि उसे ऐसी मौत मिलेगी। दरसअल, प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इन दोनों पर हमला पुलिस की कस्टडी के दौरान शनिवार की रात हुआ।
इस बड़ी घटना के बाद देशभर में हलचल मच गई। न्यूज़ चैनल्स, न्यूज़ वेबसाइट्स, सोशल मीडिया आदि में राजनीतिक दलों के नेताओं की तरह-तरह की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया। साथ ही पुलिस के सुरक्षा घेरे में हुए इस हमले से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं और योगी सरकार भी निशाने में आ गई है।
UP News: UP में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू
वहीं, इस बड़ी घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। CM योगी आदित्यनाथ भी तत्काल एक्शन मोड में आ गए और आला अफसरों के साथ बैठके कर हालातों की जानकारी लेने व लॉ एंड आर्डर को मेंटेन रखने की व्यवस्था में जुट गए।
UP News: ये है पूरा घटनाक्रम
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या तब हुई जब, पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। ऐसे में मौके पर मौजूद पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल करने लगे। इसी बीच 3 हमलावर पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अचानक आये और पहला फायर सीधे अतीक के सिर पर करके गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
UP News: मीडिया कर्मी बनकर आये थे हमलावर
बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर मीडिया कर्मी के रूप में आये थे। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। अहम बात ये भी है कि इस पूरी घटना का वीडियो भी शूट हुआ है, जो काफी तेजी वायरल हो रहा है। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़िए-
UP News: श्रीराम की आधुनिक अयोध्या में पर्यटक आसमान में करेंगे भोजन; जानिए कैसे?