MP Breaking: सिंगरौली समेत 10 जिले “एक जिला-एक उत्पाद” के लिए चयनित, जानिए विस्तार से

By
On:
Follow Us

MP Breaking: सिंगरौली समेत प्रदेश के 10 जिलों को एक जिला-एक उत्पादन के लिए चयनित किया गया है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित मंत्री-परिषद की बैठक में इसके संबंध में निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में जिले की विशेषता के आधार पर उनके द्वारा निर्मित उत्पाद की उत्पादन क्षमता में वृत्रि, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए शासन द्वारा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के माध्यम से एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत जिलेवार उत्पादों का चयन किया गया है।

MP Breaking: ये हैं एक जिला-एक उत्पादन के जिले

मंत्री परिषद में कृषि संबंधी ये 6 उत्पाद अंतर्गत जिन 10 जिलों को “एक जिला-एक उत्पाद” के लिए शामिल किया गया है, उसमें….

  • कोदो-कुटकी के लिए अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला व सिंगरौली जिले को शामिल किया गया है।
  • तुअर दाल के लिए नरसिंहपुर जिला को शामिल किया गया है।
  • चना के लिए दमोह जिले को शामिल किया गया है।
  • बासमती चावल के लिए नरसिंहपुर जिला को शामिल किया गया है।
  • चिन्नौर चावल के लिए बालाघाट जिला को शामिल किया गया है।
  • सरसों के लिए भिंड व मुरैना जिला को शामिल किया गया है।

MP Breaking: प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन योजना लागू करेंगे

मंत्री परिषद के द्वारा एक जिला-एक उत्पादन के लिए चिन्हित इन 10 जिलों में इसके लिए प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन योजना लागू करने का भी निर्णय लिया है। योजना का क्रियान्वयन संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के माध्यम से किये जाने का निर्णय हुआ है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: बस व ऑटो की टक्कर, 3 की मौके पर मौत; जानिए भीषण हादसे के बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News