Singrauli Breaking: हैवानियत के आरोपी पिता-पुत्र का जब पुलिस ने निकाला जूलूस; जानिए डबल मर्डर की ये खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले में हैवानियत भरे कृत्य को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को बैढन में पुलिस ने इन दोनों का जूलूस निकाला।

जब इन दोनों का जुलूस निकलते हुए पुलिस इन्हें न्यायालय ले जा रही थी तो हैवानियत को अंजाम देने वालों देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में लोग आरोपी पिता-पुत्र के कृत्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। वहीं, न्यायालय में पेश होने के बाद न्यायालय ने दोनों को पचौर जेल भेज दिया है।

Singrauli Breaking: इस वारदात के हैं ये दोनों आरोपी

बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को सेवानिवृत पटवारी इंद्रभान गुप्ता और उसके बेटे अजय ने बड़े ही हैवानियत भरे अंदाज में अपने सगे भाई-भतीजे को बोलेरो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।

Singrauli Breaking: सुनिए, इस पूरे मामले पर SP ने क्या कहा?

 

नीचे, पढ़िए इससे जुड़े समाचार भी

Singrauli में हैवानियत: पिता-पुत्र को सगे भाई-भतीजे ने बोलेरो से बड़ी ही बेरहमी से कुचला, हुई मौत; जानिए

Singrauli Breaking: हैवानों की तरह पिता-पुत्र को कुचल वाले का घर जमींदोज; पढ़िए पूरी खबर

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: जनता एक बार AAP को मौका दे तो प्रदेश की दशा व दिशा बदल दूंगी: रानी अग्रवाल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News