बेमौसम सिंगरौली: आकाशीय बिजली गिरी और 1 चरवाहे समेत 8 बकरियों की मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

बेमौसम सिंगरौली: सिंगरौली जिले में बेमौसम बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का क्रम जारी है। इस क्रम सोमवार को जिले आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक चरवाहे समेत 8 बकरियों की मौत हो गई है।

ये घटना जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत रमडीहा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चरवाहा जब बकरियों को चराने जंगल की ओर गया था।

बेमौसम सिंगरौली: ये है पूरा घटनाक्रम

घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि चरवाहा जब बकरियों को लेकर जंगल की ओर जा रहा तो अचानक तेज बारिश, अंधी और बादलों की गरज-चमक शुरू हो गई। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और चरवाहा समेत 8 बकरियां चपेट में आ गईं। मृतक चरवाहा गढ़वा के ग्राम ठटरा का निवासी नर्वदा पाल पिता देवधारी पाल उम्र 37 वर्ष बताया जा रहा है।

इससे जुड़ी खबर भी पढ़िए नीचे

बेमौसम वर्षाः गर्मी के मौसम में सावन जैसे बरसे बदरा, पढ़िए पूरी खबर

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: दिनभर की पड़ताल बाद वन अमले ने खोज निकाला हिरण; जानिए फिर हिरण का क्या हुआ?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News