MP News: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) दमोह एसके मिश्रा पर स्याही फेंकने वाले भाजपा (BJP) के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज समेत
अन्य तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एसके मिश्रा ने मंगलवार की रात कोतवाली में आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने खुद पर स्याही फेंकने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायती आवेदन में कई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की प्राथमिक जांच के बाद इन चारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
MP News: भाजपा भी आई एक्शन मोड में
वहीं, इस मामले को लेकर दमोह के भाजपा (BJP) जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने चारों कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
MP News: ये है पूरा मामला
दमोह में धर्मांतरण (conversion) के आरोपों से घिरे गंगा जमना स्कूल पर पुलिस एक्शन लेगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा है कि चार दिन से मामले में सबूत इकट्ठा किए जा रहे थे। बच्चियों के बयान दर्ज कराए जा रहे थे। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शुरुआती जांच में जो भी निकलकर सामने आया, उसके तहत कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि गंगा जमुना स्कूल में धर्मांतरण (conversion) कराने के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने के निर्देश जारी किए थे। स्कूल की गतिविधियों को लेकर राज्य बाल आयोग भी जांच कर रहा है। इसी बीच ये एक और नया मामला सामने आ गया।
ये भी पढ़िए-
World Environment Day: संसाधनों के शोषण ने प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ दिया; पढ़िए खबर