Satna News: कैंसर से पीड़ित का होगा निःशुल्क इलाज, आयुष्मान भारत योजना से

By
On:
Follow Us

Satna News: भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना असहाय और निर्धन वर्ग के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को किसी भी सरकारी या प्राइवेट हास्पिटल में पांच लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज प्रदाय किया जा रहा है।

सतना जिले के नईबस्ती निवासी रामनरेश गुप्ता योजना के पात्र हितग्रहियों में शामिल हैं। लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित रामनरेश गुप्ता का आयुष्मान भारत योजना से वाराणसी के टाटा मेमोरियल हास्पिटल में इलाज चल रहा है। रामनरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया है।

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का निःशुल्क इलाज पाकर रामनरेश गुप्ता और उनका परिवार काफी राहत महसूस कर रहा है। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का निःशुल्क इलाज।

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का निःशुल्क इलाज

रामनरेश गुप्ता ने बताया कि कैंसर की बीमारी होने के कारण उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था। घर की जमा-पूंजी खर्च हो गई पड़ोसियों और रिश्तदारों से भी पैसे उधार लेकर इलाज कराया गया। लेकिन कारगर इलाज न मिल पाने से उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। उनका कहना है कि बड़ी बीमारी के इलाज में आने वाले बड़े खर्चे को उठाने की हिम्मत अब उनके परिवार में नहीं थी। तभी उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की जानकारी लगी। रामनरेश गुप्ता का आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद वाराणसी के टाटा मेमोरियल हास्पिटल में भर्ती कराकर उनका इलाज प्रारंभ हुआ। बीमारी का समुचित इलाज मिलने से अब रामनरेश की तबीयत में काफी सुधार है।

आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ

इलाज में आने वाले सम्पूर्ण खर्चे का भुगतान हास्पिटल को आयुष्मान भारत योजना द्वारा भुगतान किया गया है। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का निःशुल्क इलाज पाकर रामनरेश गुप्ता और उनका परिवार काफी राहत महसूस कर रहा है। इस गुप्ता परिवार ने सरकार और आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ की है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Satna News: नल जल परियोजना के कार्यो में प्रगति संतोषजनक नहीं, नाराज़ हुए कमिश्नर; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV