Rewa Accident News: रीवा बाईपास में हुआ हादसा, मजदूर की मौत; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Rewa Accident News: रीवा (Rewa) बाईपास में रोड क्रॉस करते समय कार ने मारी बाइक सवार मजदूर को टक्कर (Accident) रीवा जिले में सड़क हादसे के दौरान एक श्रमिक की जान चली गई। आसपास के लोगों ने घटना देख पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को 108 एम्बुलेंस (108 ambulance) की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। वहां करीब 12 घंटे तक उपचार चला। इसके बाद सोमवार-मंगलवार की दरमियारी रात्रि इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मौत के बाद एसजीएमएच चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर पीएम कराया है।

बताया जा रहा है कि रांग साइट से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी हादसे के बाद बाइक सवार युवक रोड में गिर गया। पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम कराया है। वहीं कार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक अनियंत्रत कार ने रौंदा

विश्वविद्यालय पुलिस का कहना है कि मृतक दिनेश साकेत पुत्र रामगरीब साकेत 26 वर्ष निवासी भाटी थाना रामपुर कचुर्लियान का रहने वाला है। वह रोजाना मजदूरी करने अपने गांव से रीवा शहर आता था। सोमवार को इटौरा क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करने बाइक से गुजरा। इसी बीच अनियंत्रत कार ने रौंद दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम कराया है। वहीं कार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: रीवा में प्राचार्य के साथ 31 लाख की धोखाधड़ी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News