Crime News: बच्चो का आरोप, पिलाया जाता है बाथरूम का पानी; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: बच्चो को बाथरूम का पानी पिलाने का आरोप सामने आया है। ये आरोप खुद बच्चो ने लगाया है और ये मामला है जोधपुर (Jodhpur) ग्रामीण के बालेसर क्षेत्र के सेतरावा में वीर दुर्गादास सैनिक स्कूल (Hostel of Veer Durgadas Sainik School) के हॉस्टल का

यहां हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के द्वारा स्कूल प्रबंधन और टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्हें हॉस्टल में बाथरूम का पानी पिलाया जाता हैबच्चों इंग्लिश मीडियम में इसी सत्र में स्कूल में एडमिशन लिया और उनके साथ स्कूल हॉस्टल में अत्याचार हो रहा है। बच्चों ने रोते हुए परिजनों को वीडियो कॉल कर बताया की पीने को साफ पानी तक नहीं मिल रहा।बाथरूम का पानी पिलाया जा रहा है। खाना भी नहीं दिया जा रहा और ताला लगाकर बंधक बना रखा गया है। बच्चों की बात सुनकर परिजन स्कूल पहुंचे तो एक टीचर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बाहर से ताला लगवा दिया। इस पर पेरेंट्स ने बच्चों को प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर बरामदे में इकट्‌ठा किया और वीडियो बनाकर उनसे सारी बातें पूछीं। इसके बाद स्कूल में हंगामा करते हुए बाल कल्याण अधिकारी को शिकायत की और जोधपुर ग्रामीण पुलिस को सूचना दी। मामले में बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल बच्चों को रेस्क्यू कर जोधपुर के बाल सुधार गृह लाया गया है। बच्चों ने स्कूल के प्रबंधक मोहन सिंह, प्रिंसिपल पेप सिंह राठौड़, टीचर महावीर सिंह व विरेंद्र सिंह हैं टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।

जोधपुर के होस्टल में बच्चो को बाथरूम का पानी पिलाते है और बच्चों ने रोते हुए परिजनों को वीडियो कॉल कर बताया की पीने को साफ पानी तक नहीं मिल रहा वाटर कूलर सिर्फ हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स के लिए है। वॉशरूम पर भी ताला लगा दिया गया। बाथरूम का ही पानी पियो।

बच्चो को नाजायज औलाद तक कह दिया

इस पर बच्चों ने रोते हुए अपनी पीड़ा बताई। एक बच्चे ने कहा कि उन्हें पीने के बाथरूम का पानी दिया जाता है। वाटर कूलर सिर्फ हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स के लिए है। वॉशरूम पर भी ताला लगा दिया जाता है। चाबी मांगी तो कह दिया कि नहीं है, बाथरूम का ही पानी पियो। एक अन्य बच्चे ने कहा- हिंदी मीडियम के सर कहते हैं कि हम तुम्हें खाना खिलाकर एहसान करते हैं। एक दिन खाने में कमी बताई तो बिना खिलाए ही ऊपर भेज दिया। वीरेंद्र सर और महावीर सर ने हमें नाजायज औलाद तक कह दिया। बच्चे ने बताया कि महावीर सर खुद के कमरे को लॉक कर अंदर छुपे बैठे हैं।

 

ये भी पढ़िए –

Gang Rape: रात में काम से घर लौट रही युवती को अगवा कर किया गैंग रेप; जानिए वारदात के बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News