Nitin Gadkari: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले (Rajasthan’s Pratapgarh district) में पेट्रोल (petrol) की कीमत पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि अगर एक फॉर्मूला (formula) अपनाया जाए तो कीमत (price) 15 रुपये प्रति लीटर हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि अगर हम 60 फीसदी इथेनॉल (Ethanol) और 40 फीसदी बिजली (Electricity) का इस्तेमाल करें तो पेट्रोल (Petrol) की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। इससे ईंधन आयात भी कम होगा और किसानों के पास पैसा जाएगा। इससे किसान (Farmers) खुशहाल होंगे और देश के किसान अन्नदाता (Food Providers) से ऊर्जादाता (Energy Givers) भी बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान अब अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बनेगा.जब इथेनॉल से गाड़ियां चलेंगी तो कम खर्च की वजह से जनता का भला होगा जो पैसा बाहर भेजने की बजाय किसानों के घर जाएगा. किसान भी खुशहाल रहेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आधिका उद्घाटन
इससे पहले मंगलवार को नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में कुल 5,600 करोड़ रुपये की लागत से 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और निर्माण शुरू किया। इनमें से 219 किमी लंबी और 3,775 करोड़ रुपये की लागत वाली चाररिक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आधिका उद्घाटन किया गया है।
ये भी पढ़िए-
MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल में लिया एक संकल्प व दी गारंटी भी; जानिए ये क्या?