NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल की झिंगुरदा माइंस में हुआ खतरनाक हादसा; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की झिंगुरदा माइंस में एक खतरनाक हादसे की घटना सामने आई है।

ये हादसा रविवार को हुआ झिंगुरदा माइंस (Jhingurda Mines) में एक डोजर (dodger) के दुर्घटनाग्रस्त होने का हुआ। बताया जा रहा है कि खदान के जिस एक हिस्से में डोजर (dodger) नंबर 11639 से कार्य कराया जा रहा था, वहाँ किनारे की तरफ जब डोजर पहुंचा तो वह फिसल गया और बेंच से करीब 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

डोजर (dodger) के गहरे संप में गिरने का ये हादसा रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे दौरान का बताया जा रहा है। जिसमे डोजर (dodger) का आपरेट भी मौजूद था और उसे भी अंदरूनी छोटे लगने की सूचना है।

गहरे संप में जहाँ डोजर गिरा वहां भड़की थी आग

बताते हैं कि जहाँ संप में डोजर (dodger) गिरा था वहाँ नीचे गहराई में संप में कोयले (Coal) के ढेर के बीच में पानी भरा हुआ था और पास में ही कोयले में आग भी भड़की हुई थी। जिससे डोजर में आग भड़कने का भय बना हुआ था। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि डोजर में ऑपरेटर (operator) भी मौजूद था, जो संप में गिरे डोजर में फंसा था। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती तो फिर क्या होता?

कर्मियों ने कांच तोड़कर ऑपरेटर को निकाला

गनीमत रही कि तत्काल कुछ कर्मचारी संप में गिरे दुर्घटनाग्रस्त डोजर (crashed dozer) तक जा पहुंचे और उन्होंने काफी मशक्कत करके डोजर के केबिन का कांच तोड़ा और ऑपरेटर (operator) को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो गये

हादसे की वजह तलाशने की जरूरत

सूत्र बताते हैं कि ये हादसा खदान में जहां पर डोजरिंग (dodging) कराई जा रही थी, वह जगह काफी असुरक्षित (vulnerable) थी। क्योंकि वहां पर बेंच काफी संकरा था और ओबी का मटेरियल भी काफी लूज था। संभवत: इसी कारण डोजर जब बेंच के किनारे हिस्से की तरफ बढ़ा तो लूज मटेरियल स्लाइड (loose material slide) कर गया और डोजर भी फिसल कर नीचे जा गिरा। इस हादसे का कारण माइंस (Mines) के सेफ्टी नियमों का पालन न किया जाना बताया जा रहा है और इसकी जांच कराने की भी आवश्यकता कर्मी महसूस कर रहे हैं।

हादसे की वास्तविकता छिपाने का प्रयास?

सूत्र ये भी बता रहे हैं कि दुर्घटनाग्रस्त डोजर (crashed dozer) के ऑपरेटर (operator) अर्जुन पटेल को बाहर निकालने के बाद तत्काल परियोजना के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां पर इस घटना के जिम्मेदार ने अपने लोगों के साथ घायल ऑपरेटर (operator) को घेर लिया और किसी को मिलने नहीं दिया। जिससे इस हादसे की कलई न खुलने पाए। फिलहाल ऑपरेटर को बाहरी तौर पर कोई गंभीर चोट तो नहीं दिख रही थी, लेकिन उनके सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें जरूर आयी हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने से घायल ऑपरेटर की एमआरआई (MRI) समेत अन्य जांचें नहीं हो सकी हैं। ये जांचें सोमवार को कराये जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़िए-

NCL Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की खदान में हुये हादसे का घायल रेफर, जानिए फॉलोअप

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV