NCL Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अमलोरी खदान (Amlori Mines) में गुरूवार को जो खतरनाक हादसा हुआ है, हुये हादसे के घायल कर्मचारी 41 वर्षीय राम प्रसाद दुबे को बनारस के लिए रेफर किये जाने की सूचना है।
बता दें कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अमलोरी खदान (Amlori Mines) में गुरूवार को हुये इस हादसे (Accident) में घायल हुये कर्मचारी श्री दुबे बुरी तरह से झुलस गए थे। उनके दोनों हाथ समेत चेहरा भी इस दौरान झुलस कर जख्मी हो गया था। ऐसे में उन्हें कंपनी के ही नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) में भर्ती कराया गया था।
“सूत्र बता रहे हैं कि श्री दुबे को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कर इलाज किये जाने के बाद भी कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा था, जिससे उन्हें बनारस के लिए रेफर किया गया है।”
ऐसे हुआ था ये खतरनाक हादसा
हादसे को लेकर सूत्र बताते हैं कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की अमलोरी खदान (Amlori Mines) में गुरूवार को जब कुछ कर्मी ड्रिल मशीन को शिफ्ट कर रहे थे तो उसी दौरान कर्मी श्री दुबे, जो कि हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं, वह हाई वोल्टेज वाली लाइन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो जाए। जिसके बाद उन्हें कम्पनी के नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) में भर्ती कराया गया था।
इससे जुडी पिछली खबर Vat News पर नीचे पढ़िए-
Singrauli Ncl Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की माइंस में हुआ खतरनाक हादसा; जानिए
ये भी पढ़िए-
NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर की ज्वाइन; जानिए ये कौन?