MP News: इंदौर (Indore) के एरोड्रम इलाके (Aerodrome area) में रहने वाले 32 साल के व्यक्ति की साइलैंट अटैक (silent attack) से मौत हो गई।
एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) के मुताबिक घटना पल्हर नगर 60 फीट रोड की है। यहां जगदीश (32) पुत्र मांगीलाल सरेल की मौत हो गई। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी पत्नी भूमिका के साथ घर से कुछ सामान लेने नजदीक की दुकान पर गए थे। इस दौरान सीने में दर्द हुआ। आसपास के लोगों की मदद से पत्नी ने उठाया और नजदीक के अस्पताल (hospital) ले कर पहुंची। कुछ देर बाद पति की मौत हो गई।
डॉक्टरों के मुताबिक संभवत: जगदीश को साइलेंट अटैक (silent attack) आया है। पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़िए-












