Singrauli News: Singrauli में Union Budget 2023-24 को पक्ष-विपक्ष के पार्टी के नेताओं ने क्या कहा, पढ़िये खबर में

By
Last updated:
Follow Us

Union Budget 2023-24 बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Shitaraman) ने पेश कर दिया है। ऐसे में इस Union Budget को लेकर देश के हर वर्ग की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में सिंगरौली जिले के सत्ता व विपक्ष के नेताओं व जनप्रतिनिधियों की Union Budget को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। खासकर सत्ता पक्ष के लोगों ने तो Union Budget 2023-24 को जनता के हितों वाला बताया है, तो विपक्ष के नेताओं ने इसे जनहित से हटकर उद्योगपतियों के फेवर वाला बजट बताया है।

 

देखिए Singrauli के किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी…

 

 

जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये Union Budget 2023-24 पेश किया गया है और यह देशवासियों के लिए हितकारी है। साथ ही इस बजट में इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है कि आने वाले दिनों में देश को किन-किन कठिनाईयों से जुझना पड़ सकता है। उसे ध्यान में भी रखकर कई निर्णय लिए गए हैं।

राजेन्द्र सिंह परमार, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सिंगरौली

 

 

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोगजार समेत अन्य मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर Union Budget होना चाहिए। जबकि इस Union Budget में ऐसा कुछ नहीं दिखा है। कोरोनाकाल के दौरान आम जनता जैसे हर प्रकार की क्षतियों से जूझी हैं, उनसे जुड़ी भरपाईयों की काफी उम्मीद इस बजट से थी, लेकिन सरकार ने जनता की ऐसी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस बजट से तो लगा रहा है कि महंगाई आने वाले दिनों में और तेज रफ्तार पकड़ने वाली है, इसलिए इसे निराशाजनक बजट कहने में कोई हर्ज नहीं।
प्रवीण सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष युकां

 

 

इस Union Budget 2023-24 में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने देश के विकास से जुड़े विषयों पर विशेष फोकस किया है। साथ ही ये यूनियन बजट जनता की जरूरतों से जुड़ा है। इसमें समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ शामिल किया गया है। इसमें मौजूदा समय की जरूरतों के अलावा कई ऐसे पहलू भी शामिल किये गये हैं, जो भविष्य के मद्देनजर हैं और यह देश के लिए हितकारी है।

देवेश पांडेय, अध्यक्ष नगर निगम सिंगरौली

 

इस Union Budget में महंगाई कम करने के बजाए और  भी बढ़ाने वाला लग रहा है। इसमें बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना भी नहीं दिख रही है। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट जिस प्रकार से घटनाया गया है, उसके परिणाम भी हानिकारक मिलेंगे।
संदीप शाह, प्रदेश अध्यक्ष आप यूथ व सदस्य जिपं सिंगरौली

 

 

 

इस बजट में कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। क्योंकि कोरोना महामारी के दौर के बाद जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये जिस प्रकार के बजट की उम्मीद थी, वैसा इस यूनियन बजट में कुछ नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि ये बजट तो भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को ध्यान में रखकर बनाया है।

मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी

 

 

यह Union Budget 2023-24 निराशाजनक है। इसमें टैक्स स्लैब में मिडिल क्लास का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के लिए कुछ खास नहीं है, सिर्फ उद्योगपतियों को इससे राहत मिलेगी। महंगाई से राहत दिलाने के सरकार के प्रयास भी इस बजट में देखने को नहीं मिला है।
सूर्या द्विवेदी, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस

 

 

रोजगार को लेकर इस Union Budget में कोई खास पहलू नहीं दिख रहे हैं। जबकि युवा वर्ग इस यूनियन बजट को लेकर काफी आस लगाये बैठा था। इस कारण से युवा वर्ग में काफी निराशा व्याप्त है और लगभग ज्यादातर क्षेत्रों की उम्मीदों के लिहाज से ये बजट निराशाजनक है।
मनोज शाह, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस

 

 

 

ये भी पढ़िए-

Union Budget : देखिये क्या खास है अमृतकाल में पेश Union Budget 2023-24 में

Budget 2023: सदन में अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण पेश, जानिए विस्तार से

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News