Fashion News: आशिका भाटिया व मनीषा; कौन है ज्यादा स्टाइलिश

By
On:
Follow Us

Fashion News: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2′) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार शो में टीवी के पसंदीदा कलाकारों के अलावा कई प्रभावशाली लोग भी नजर आए। इस इवेंट में कई यूट्यूब क्रिएटर्स (YouTube creators) को भी आमंत्रित किया गया है।

उनकी वजह से शो को काफी सराहना मिल रही है. जहां अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ​​बबिका ध्रुव, अविनाश सचदेव, पूजा भट्ट, आशिका भाटिया और एल्विश यादव लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी कामयाब हो रहे हैं, वहीं हाल ही में घर में आईं मनीषा रानी और आशिका भाटिया का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया है. दोनों को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए लोग पसंद करते हैं।

अगर हम उनकी असल जिंदगी की बात करें तो वहां भी उन्होंने अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीता है। स्टाइल के मामले में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

जींस में मनीषा (Manisha) का लुक

सबसे पहले बात करते हैं मनीषा के जींस और टॉप लुक की। उन्होंने जींस में अपना जबरदस्त अंदाज दिखाया. मनीषा अक्सर आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। इस जींस-टॉप में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।

मनीषा (Manisha) का एथनिक लुक

दुल्हन के इस अवतार में मनीषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्हें साड़ी और लहंगा पहनना पसंद है। हैवी जूलरी वाले इस लहंगे में मनीषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आशिका (Aashika) का लहंगा लुक

मनीषा की तरह आशिका ज्यादा एथनिक नहीं पहनती हैं, लेकिन जब भी एथनिक में उनकी तस्वीरें आती हैं तो वह कमाल की लगती हैं। आशिका का लहंगा लुक कमाल का है।

आशिका का ग्लैमरस लुक

जींस और लहंगे के अलावा आशिका जब यह आउटफिट पहनती हैं तो उनका ग्लैमरस अंदाज देखने लायक होता है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आशिका की शॉर्ट ड्रेस में कई तस्वीरें हैं, जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं।

 

ये भी पढ़िए- Fashion News: सावन में खूबसूरत डिज़ाइन का नेकलेस; जानिए क्या है

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV