Tech News: भारत में iPhone 15 बनाना शुरू; फॉक्सकॉन सितंबर में कर सकता है लॉन्च

By
On:
Follow Us

Tech News: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Taiwan’s electronics manufacturer Foxconn)ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट (Tamil Nadu plant) में iPhone 15 बनाना शुरू कर दिया है।

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन (Foxconn) अगले कुछ हफ्तों में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी में है।उत्पादन में तेजी लाने के लिए फॉक्सकॉन (Foxconn) ने चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, फॉक्सकॉन जल्द ही हैदराबाद में एपल के वायरलेस ईयरबड्स (Apple’s wireless earbuds) भी बनाएगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल के अन्य मैन्युफैक्चरर (manufacturers of Apple) भी जल्द भारत में iPhone 15 असेंबल करेंगे। इसमें पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन-प्लांट शामिल है। विस्ट्रॉन-प्लांट का टाटा ग्रुप (Tata Group) अधिग्रहण कर रहा है। टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) भी iPhone 15 बनाएगी।

भारत में बना आईफोन 15 दूसरे देशों में होगा एक्सपोर्ट

पिछले साल सितंबर में आईफोन 13 (iPhone 13) के लॉन्च होने के लगभग छह से सात महीने बाद भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी। हालांकि आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के एक महीने बाद ही शुरू हुई थी, लेकिन इस बार iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing of iPhone 15) लॉन्च के पहले ही शुरू हो गई है। यानी इस बार भारत में बने आईफोन 15 दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे।

सितंबर में iPhone 15 लॉन्च कर सकती है कंपनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एपल सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई फोन शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

टाटा ग्रुप भी बनाएगी iPhone 15

रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल के अन्य मैन्युफैक्चरर (manufacturers of Apple) भी जल्द भारत में iPhone 15 असेंबल करेंगे। इसमें पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन-प्लांट शामिल है। विस्ट्रॉन-प्लांट का टाटा ग्रुप (Tata Group) अधिग्रहण कर रहा है। टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) भी iPhone 15 बनाएगी।

 

ये भी पढ़िए- NASA will launch a rocket from Mars: ये मार्स के सैंपल्स को पृथ्वी पर पहुंचाएगा, इनमें ढूंढी जाएगी लाल ग्रह पर जीवन की संभावना

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV