Crime News: बिहार पत्रकार हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: बिहार (Bihar) के अररिया जिले (Araria district) के रानीगंज (Raniganj) में शुक्रवार को हिंदी दैनिक के पत्रकार बिमल कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक सुबिमल के पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर रानीगंज (Raniganj) थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. शनिवार रात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 आरोपियों (accused) में से 4 आरोपियों (accused) को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में भरगामा थाना क्षेत्र के वर्ना निवासी विपीन यादव, रानीगंज के बेलसरा निवासी भवेश यादव व आशीष यादव तथा रानीगंज थाना क्षेत्र के कोजीपुर निवासी उमेश यादव शामिल हैं. गौरतलब है कि दो आरोपी रूपेश यादव फिलहाल अन्य मामलों में सुपल जेल और कांति यादव अररिया जेल में बंद हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस आरोपियों (accused) को रिमांड पर लेने की योजना बना रही है. अन्य दो आरोपियों (accused) की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

कैसे हुई थी वारदात

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह अपराधियों (criminals) ने पत्रकार बिमल को रानीगंज के प्रेम नगर स्थित उनके घर से बुलाया. जब वह दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो अपराधियों (criminals) ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे. दो साल पहले सुबिमल के बड़े भाई की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में सुबिमल मुख्य गवाह था।

ये भी पढ़िए- Crime News: 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट रेप विक्टिम अबॉर्शन केस, SC सख्त:गुजरात हाईकोर्ट को फटकार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV